
UP news
हापुड़ के डिहुरी गांव के कब्रिस्तान में तीन कब्र खुदी मिली तंत्र-मंत्र की आशंका से सनसनी।
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली इलाके के गांव डूहरी के पास टेक्सटाइल सेंटर स्थित कब्रिस्तान में गुरुवार को तीन कब्रें खुदी मिलने और तीन महिलाओं के शव से सिर गायब की सूचना से हड़कंप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। इस मामले को लेकर लोग तंत्र मंत्र की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इसे जांच का विषय बताते हुए कब्रों को बंद करा दिया।
सीओ डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि तीन कब्र खुदी होने की सूचना मिली थी, जिसमें एक 11वर्ष, दूसरी पांच वर्ष व एक चार माह पुरानी कब्र है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि शवों के सिर गायब हैं। शव पुराने होने की वजह से कंकाल की स्थिति में है। इसको लेकर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। एएसपी सर्वेश मिश्रा का कहना है कि शरारती तत्वों का काम है, जिन्होंने कब्र को खोदने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज करते हुए विवेचना शुरू करा दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।