
UP news
शामली : जिले के पेलखा में किसान की हत्या, पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा
शामली । जिले के पेलखा क्षेत्र के गांव के खेत पर पानी चलाने गए एक किसान की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों की सूचना पर एसपी ने भी गांव पहुंचकर जानकारी ली। एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी सुराग तलाशे। मृतक अविवाहित था जो अपनी मां के साथ रहता था। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने गढ़ीपुख्ता थाने पर तहरीर दी है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
गांव पेलखा निवासी 45 वर्षीय प्रमोद पुत्र महावीर सिंह अविवाहित था। वह अपनी मां के साथ गांव में रहता था जबकि उसका भाई विनोद अपने परिवार के साथ अलग रहता है।
शनिवार की दोपहर प्रमोद खेत पर पानी चलाने की बात कहकर गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा तो मां की चिता बढ़ गई। जब प्रमोद पूरी रात घर नहीं लौटा तो भाई विनोद अपने पुत्र वरदान व पड़ोसी रूपेन्द्र के साथ खेत पर प्रमोद की तलाश में पहुंचा। यहां प्रमोद का शव गांव के ही बेगराज की ट्यूबवेल के पास चकरोड पर पड़ा था। प्रमोद को सीने में गोली मारी गई थी। प्रमोद को मृत देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। विनोद ने डायल 112 पर मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव के पास शराब का खाली पव्वा, नमकीन व गिलास भी बरामद हुए। सूचना पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ भवन अमित सक्सेना व गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष महावीर सिंह पहुंच गए। वहीं हत्या की जानकारी होने पर एसपी सुकीर्ति माधव ने भी मौका मुआयना किया। एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी आसपास हत्यारों के सुराग तलाशे लेकिन करीब 800 मीटर तक जाने के बाद वह वापस लौट आया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई विनोद ने गढ़ीपुख्ता थाने पर अज्ञात लोगों द्वारा भाई की हत्या किए जाने की तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।