
KESHARI NEWS24
UP news
श्रावस्ती : एक मजदूर की निर्मम तरीके से दोस्त ने की हत्या, सरसों के खेत में छिपाया था शव
श्रावस्ती । इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा गांव के पास सरसों के खेत में मिले अधेड़ के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शराब के नशे में धुत होकर दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर सरसों के खेत में शव को छिपाया था। एक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।
एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि मृतक अंगनू भट्ठे पर मजदूरी करता था। सोमवार को यहां काम समाप्त करने के बाद वह सेमगढ़ा गांव के पास बैठकर शराब पी रहे सेमगढ़ा के पश्चिमी केवटन पुरवा निवासी बजरंगी व पिंटू के पास पहुंचा। यहां तीनों लोगों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर आपस में तकरार हो गया। मारपीट करते हुए तीनों सरसों के खेत तक पहुंच गए। आवेश में आकर बजरंगी व पिंटू ने बेल्ट से गला कस कर अंगनू की हत्या कर दी।
शव को सरसों के खेत में ही छिपा कर दोनों फरार हो गए। अंगनू घर नहीं पहुंचा तो मंगलवार को परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार सुबह सेमगढ़ा सड़क से लगभग सौ मीटर दूर सुभान के सरसों के खेत में उसका शव नग्न अवस्था में पड़ा देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की। उसका कपड़ा कुछ दूरी पर मसूर के खेत में पड़ा था। मृतक के पुत्र सुभाष की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी बीसी दूबे व सीओ महेंद्र पाल शर्मा के नेतृत्व में घटना का खुलासा कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।