Headlines
Loading...
उन्नाव : खाना बनाते समय सिलिंडर का लीकेज पाइप फटा, झुलसकर किशोरी की मौत

उन्नाव : खाना बनाते समय सिलिंडर का लीकेज पाइप फटा, झुलसकर किशोरी की मौत

उन्नाव / गंजमुरादाबाद : खाना बनाते समय गैस सिलिडर का लीकेज पाइप फटने से लगी आग में एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। स्वजन जिसे बांगरमऊ सीएचसी ले गए, जहां से उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा कच्छ निवासी महादेव परिवार के साथ घर के पास खेत में सरसों फसल की कटाई कर रहा था। उसकी 17 वर्षीय बेटी सुनीता घर में खाना बना रही थी। तभी किसी तरह गैस लीकेज होने से चूल्हे में लगे रबर पाइप में अचानक आग लग गई। किशोरी कुछ समझ पाती तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुआं देख जब स्वजन घर पहुंचे तो बुरी तरह से बेटी को झुलसा देख वह बदहवास हो गए। किसी तरह उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे 80 फीसद जला होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर जब घर पहुंची तो स्वजन में चीखपुकार मच गई। स्वजन ने बताया कि मृतका ने बीते साल हाई स्कूल पास किया था। वह चार भाइयों अखिलेश, अजय, सुमित व सबित में अकेली बहन थी। उसके तीन भाई लुधियाना में रहकर मजदूरी करते हैं।