
UP news
UP : विधानसभा चुनाव 2022 से पहले 18 लाख गरीबों को घर देगी योगी आदित्यनाथ सरकार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार गरीबों को करीब 18 लाख घर देने की तैयारी कर रही है. इससे पहले चार साल के कार्यकाल में योगी सरकार करीब 14 लाख घर गरीबों में बांट चुकी है. यूपी की भाजपा सरकार के ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' ने यह जानकारी दी है.
गौरतलब है कि योगी सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को मीडिया के सामने अपने विभाग के चार साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने बताया कि योगी सरकार का साल 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 32.65 लाख गरीबों को आवास देने का लक्ष्य है. सरकार के इस लक्ष्य के पूरा होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में आवास के सभी पात्र लाभार्थियों के पास अपना घर होगा.
लोकभवन में मीडियो को संबोधित करते हुए मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले चार साल के कार्यकाल में योगी सरकार ने 14.61 लाख ग्रामीण गरीबों को पीएम आवास के तहत घर देने का काम किया है इनमें से 14.34 लाख आवास बनकर आवंटित किए जा चुके हैं जबकि बाकी करीब 18 लाख घरों का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं मंत्री ने बताया कि इसके अलावा आवास प्लस योजना के तहत 7.32 लाख घर बनाने का काम भी प्रदेश में चल रहा है. सेक सर्वेक्षण-2011 से छूटे हुए 49.54 लाख पात्र परिवारों का विवरण राज्य में आवास प्लस योजना में अपलोड किया गया है.