UP news
UP : अगले 24 घंटो में पूर्वी यूपी के जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश , मौसम विभाग ने दी जानकारी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कई स्थानों पर हल्की और बहुत हल्की बारिश हुई । लेकिन पूर्वी उप्र के कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश के सभी मंडलों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नही देखा गया। विभाग ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम न्यून्तम तापमान मुजफफरनगर में सात डिग्री दर्ज किया गया जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा और कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाये रहने का अनुमान है।