Headlines
Loading...
UP : प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनें आज से रहेंगी बंद, देखें लिस्ट

UP : प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनें आज से रहेंगी बंद, देखें लिस्ट

लखनऊ. मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस समेत इस आठ ट्रेनों को बंद करने के आदेश जारी किये हैं. बुधवार के दिन ये ट्रेनें बंद रखी जाएंगी. इस पर अभी तक इन ट्रेनों को स्पैशल चलाया जा रहा था अब इन्हें बंद क्यों किया जा रहा है. इसे 17 फरवरी से बंद किया गया है. साथ ही अगले आदेश का पालन करना है.  

कुछ ट्रेनें बंद करने पर कहा गया है कि उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला का कहना है कि अगले आदेश 17 फरवरी से कुछ ट्रेनों के बंद किया गया है. इसमें से निम्नलिखित ट्रेनें है.

• प्रयागराज संगम से लखनऊ एक्सप्रेस, वाया प्रतापगढ़,अमेठी, रायबरेली (04237).

• लखनऊ से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, वाया रायबरेली, अमेठी प्रतापगढ़ (04238).

• प्रयागराज संगम से फैजाबाद एक्सप्रेस, वाया प्रतापगढ़, सुल्तानपुर (04239)

• फैजाबाद से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ (04240)

• प्रयागराज संगम से जौनपुर जं० एक्सप्रेस वाया फूलपुर, जंघई, मरियाहू, (04241)

• जौनपुर जंक्शन से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस वाया मरियाहू, जंघई, फूलपुर (04242)

• प्रयागराज संगम से जौनपुर जंक्शन एक्सप्रेस वाया फूलपुर,जंघई, मरियाहू (04243)

• जौनपुर जंक्शन से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस वाया मरियाहू, जंघई, फूलपुर (04244)