Headlines
Loading...
UP : पंचायत चुनाव की तारीखों पर डिप्टी सीएम ने दिया संकेत, जानिए कब हो सकते हैं चुनाव

UP : पंचायत चुनाव की तारीखों पर डिप्टी सीएम ने दिया संकेत, जानिए कब हो सकते हैं चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ा संकेत दिया है. 


डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही संपन्न करा लिए जाएं. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग 20 अप्रैल से पहले ही पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में लगा है. गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत चुनाव के साथ ही ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव भी कराए जाएंगे. डिप्टी सीएम ने बताया कि भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. 


यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की तरफ से जारी यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर टाइम टेबल 2021 पीडीएफ के अनुसार दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी. हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई को गणित (UP Board Math Exam 2021) के पेपर के साथ समाप्त होंगी और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मई को नागरिक शास्त्र (Civics) के पेपर के साथ समाप्त होंगी. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी 

जिला पंचायत अध्यक्षों की जारी हो चुकी है सूची
जिला पंचायत अध्यक्षों की जिलेवार आरक्षण सूची जारी हो चुकी है. इसके मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष की 27 सीटें ओबीसी, 16 सीटें एससी और 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित यानी सामान्य रहेंगें.  

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष पदों की आरक्षण सूची के साथ, ब्लॉक आरक्षण की सूची भी जारी हो गई है. ब्लॉक प्रमुखों के कुल 826 पदों में से 314 पद अनारक्षित हैं. इसके अलावा 113 पद महिला, 233 पद पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), और 171 पद अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित किए गए हैं. नीचे विकास खंडवार आरक्षित किए जाने वाले प्रमुख पदों की लिस्ट दी गई है.लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ा संकेत दिया है. 


डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही संपन्न करा लिए जाएं. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग 20 अप्रैल से पहले ही पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में लगा है. गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत चुनाव के साथ ही ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव भी कराए जाएंगे. डिप्टी सीएम ने बताया कि भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है.