Headlines
Loading...
UP : डीजीपी मुख्यालय ने सात पुलिस उपाधीक्षकों का किया तबादला , देखें पूरी लिस्ट

UP : डीजीपी मुख्यालय ने सात पुलिस उपाधीक्षकों का किया तबादला , देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले ही पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल किए है। डीजीपी मुख्यालय ने सात पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया है। इसके तहत कालू सिंह को सीबीसीआइडी मुख्यालय लखनऊ तैनाती दी गई है। हीं, भानु प्रकाश ईओडब्लयू सेक्टर वाराणसी बनाया गया है।



कालू सिंह - महोबा - सीबीसीआइडी मुख्यालय लखनऊ। 

भानु प्रकाश - मीरजापुर - ईओडब्लयू सेक्टर वाराणसी। 

गयादत्त मिश्र - संतकबीरनगर - फतेहपुर। 

अंशुमान मिश्र - फतेहपुर - संतकबीरनगर। 

तेज बहादुर सिंह - एसटीएफ लखनऊ - हरदोई। 

उमाशंकर सिंह-प्रथम - हरदोई - मीरजापुर। 

उमेशचन्द्र - सहायक सेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद - महोबा