Headlines
Loading...
UP : ऊर्जा मंत्री की अफसरों को हिदायत , सांसद-विधायकों का फोन अवश्य उठाए

UP : ऊर्जा मंत्री की अफसरों को हिदायत , सांसद-विधायकों का फोन अवश्य उठाए

मेरठ । शनिवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विकास कार्यों की समीक्षा की. मंत्री श्रीकांत शर्मा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों समेत सांसदों और विधायकों के फोन रिसीव करने तथा कॉल बैक करने के भी निर्देश दिए.

बताते चलें कि विकास भवन में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सुबह 9 बजे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुरू की. इस दौरान बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अलावा कांता कर्दम और विजयपाल तोमर के साथ ही विधायक सोमेंद्र तोमर, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सत्यवीर त्यागी संगीत सोम भी मौजूद रहे.