
UP news
UP : केन्द्र सरकार की तरह प्रदेश सरकार पेश करेगी पेपरलेस बजट, विधायकों को दिए जाएंगे टैबलेट
लखनऊ. केन्द्र सरकार के आम बजट 2021-22 की तरह इस बार यूपी में भी योगी सरकार पेपरलेस बजट पेश करेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के सत्र से पहले सभी विधायकों को टैबलेट देने का निर्देश दिया है. यूपी का बजट डिजिटल होने से और कागज की छपाई न होने से 5 लाख रुपए की बचत होने का अनुमान है. आपको बता दें कि 18 फरवरी से यूपी विधानसभा में बजट सत्र शुरू होगा.
केन्द्र सरकार के बजट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गर्वनेंस से प्रेरित उत्तर प्रदेश कर ई-कैबिनेट व्यवस्था द्वारा कार्यों को संपादित करने में सुगमता और तेजी आएगी. सीएम ने कहा कि केन्द्रीय बजट की तरह राज्य के बजट को भी पेपरलेस करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
एक दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल देश के इतिहास का पहला पेपरलेस बजट प्रस्तुत हुआ. जिसमें देश की पहली डिजिटल जनगणना की घोषणा हुई. उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों के शीघ्र और पारदर्शी संपादन हेतु अब यूपी सरकार द्वारा ई-कैबिनेट की पेपरलेस व्यवस्था लागू की जाएगी. सीएम ने कहा, तकनीक से जुड़कर प्रगति पथ पर अग्रसर है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ई-कैबिनेट लागू किए जाने से ई-गर्वनेंस और ई-ऑफिस व्यवस्था अधिक प्रभावी होगी. कार्य में प्रगति, पारदर्शिता और समयबद्धता बढ़ेगी.