
UP news
UP : पवन सिंह और रवि किशन की जोड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड, रिलीज से पहले इतने करोड़ में बिकी भोजपुरी फिल्म
जौनपुर : कोरोना काल में बंद सिनेमाघरों से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इसमें खासकर भोजपुरी इंडस्ट्री जैसी रिजनल सिनेमा के लिए काफी मुश्किलें सामने आईं. लेकिन अब वापस जब सिनेमा घर खुल गए हैं, तो वापसी भी जबरदस्त हुई है. दरअसल, रवि किशन और पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म 'मेरा भारत महान' के सैटलाइट राइट्स की ब्रिकी हुई है, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि यह अब तक सबसे मंहगी बिकने वाली भोजपुरी फिल्म है.
KESHARI NEWS24 रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह, रवि किशन और मणि भट्टाचार्य स्टारर फिल्म मेरा भारत महान' के सैटलाइट राइट को 1 करोड़ 51 लाख में बेचा गया. फिल्म के राइट्स को टेलाइट राइट वर्ल्ड वाइड रिकॉडर्स के रत्नाकर कुमार ने खरीदा है. उन्होंने वीडियो के साथ ऑडियो के राइट्स भी खरीदे हैं. कोरोना काल में इतनी बड़ी खरीद को लेकर इंडस्ट्री में चर्चा तेज है.
बता दें कि इस वक्त फिल्म की शूटिंग जौनपुर में चल रही है. जौनपुर एक्टर रवि किशन का गृह जनपद भी है. वहीं, फिल्म के मेकर्स विपुल राय भी जौनपुर के ही रहने वाले हैं. हालांकि, यहां फिल्म की शूटिंग का अनुभव अभी तक सही नहीं रहा है. कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. गाने की शूटिंग कर रही एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का सिर भी फट गया था. इसके बाद उन्होंने मीडिया में अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. हालांकि, घटना के बाद योगी सरकार ने क्रू और एक्टर्स के सुरक्षा बढ़ा दी.
पवन सिंह के लिए एक और खुशखबरी है. दरअसल, उनका होली स्पेशल गाना लहंगवा लस-लस करता को यूट्यूब जमकर दर्शक मिल रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम के जरिए पवन सिंह ने जानकारी दी कि सिर्फ 24 घंटे के अंदर गाने को 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.