Headlines
Loading...
यूपी पुलिस ने उन्नाव कांड का किया खुलासा दो आरोपित गिरफ्तार कहा की एक तरफा प्यार में जहर देकर की हत्या।

यूपी पुलिस ने उन्नाव कांड का किया खुलासा दो आरोपित गिरफ्तार कहा की एक तरफा प्यार में जहर देकर की हत्या।



उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के असोहा क्षेत्र में बुआ-भतीजी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर से पर्दा उठ गया है। यूपी पुलिस ने शुक्रवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि एकतरफा प्यार में वारदात की गई है। इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक राम विनय है, जबकि दूसरा आरोपित नाबालिग है। गेहूं में रखने वाली दवा तीनों किशोरियों को पिलाई गई थी, जिसमें दो की मौत गई और एक का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है। आइजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह के अनुसार पड़ोसी गांव का युवक विनय तीनों किशोरियों में से एक से प्रेम करता था। उसने मोबाइल नंबर मांगा था, लेकिन किशोरी ने मना कर दिया था। इसके बाद बुधवार को विनय ने किशोरी को मिलने बुलाया। वह चिप्स और पानी लेकर अपने एक दोस्त के साथ खेत में पहुंचा। किशोरियां भी चिप्स लेकर पहुंची थींं। पहले सबने मिलकर नमकीन और चिप्स खाए। उसके बाद विनय द्वारा लाया गया पानी पिया। पानी में जहर मिलाया गया था। युवक वह पानी सिर्फ एक किशोरी को पिलाना चाहता था जिससे वह प्रेम करता था, लेकिन तीनों किशोरियों ने जबरन वह पानी पी लिया। इससे दो किशोरियों की मौत हो गई और दूसरी अचेत हो गई। पुलिस ने विनय समेत दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपित नाबालिग है।

उन्नाव जिले के असोहा थाने क्षेत्र एक गांव में बुधवार की रात तीन किशोरियां गांव के बाहर एक सरसाें के खेत में अचेत अवस्था में पड़ी मिली थीं। इनमें से दो किशोरियों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि तीसरी कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। मृतक किशोरियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा सुरक्षित कर लिया गया था। आइजी लखनऊ के मुताबिक दोनों की एक ही प्रकार का जहर खाने से मौत हुई। जांच में सामने आया है कि तीनों लड़िकयों ने गांव की ही एक दुकान से कुछ चिप्स के पैकेट खरीदे थे। शव बरामदगी स्थल से 25 मीटर दूर चिप्स के खाली पैकेट के साथ-साथ नटखट कुरकुरे के दो पैकेट व नमकीन का एक पैकेट मिला है। वहीं पर पान की ताजा पीक और एक सिगरेट भी मिली है। सबसे खास बात इससे कुछ दूरी पर ही पुलिस को एक कीटनाशक का खाली पड़ा नया रैपर भी बरामद हुआ है।