Headlines
Loading...
UP  : महाराष्ट्र व केरल से आने वाले होंगे क्वारंटाइन, हवाई अड्डों, रेलवे व बस स्टेशनों पर बढ़ी सख्ती

UP : महाराष्ट्र व केरल से आने वाले होंगे क्वारंटाइन, हवाई अड्डों, रेलवे व बस स्टेशनों पर बढ़ी सख्ती

लखनऊ । महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस के दोबारा पैर पसारने के बाद उत्तर प्रदेश चौकन्ना हो गया है। दोनों राज्यों से आ रहे लोगों से यूपी में दोबारा कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए कड़े उपाए किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र और केरल से यूपी में आने पर अब अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन किया जाएगा। प्रदेश में सभी हवाई अड्डों पर कोरोना जांच के लिए हेल्प डेस्क बनेगी। यहां इन दोनों राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को 14 दिन और निगेटिव आने पर सात दिन क्वारंटाइन में रहना होगा।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। हवाई अड्डों पर महाराष्ट्र व केरल से आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट होगा और अगर वह लक्षणयुक्त पाए जाते हैं तो आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। रेलवे और बस स्टेशन पर इन दोनों राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कराने और उनके मजबूत सर्विलांस की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा।

स्वास्थ्य विभाग रेलवे व परिवहन विभाग से ऐसे लोगों की लिस्ट प्राप्त करेगा, जो महाराष्ट्र और केरल से आए हैं। जांच कराने और उनके सर्विलांस की व्यवस्था करेगा। मोहल्ला व ग्राम निगरानी समितियां ऐसे लोगों पर निगाह रखेंगी। यदि कोई व्यक्ति क्वारंटाइन के नियम तोड़ेगा तो यह निगरानी कमेटियां तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जिला सर्विलांस टीम को जानकारी देंगी।

सांस के रोगियों की होगी सघन निगरानी : कोरोना संक्रमण होने पर रोगी को सांस लेने में भी दिक्कत होती है। वहीं तमाम ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन होता है। ऐसे लोगों को सांस लेने में काफी कठिनाई होती है। ऐसे में हर क्षेत्र में ऐसे लोगों की सघन निगरानी होगी। अगर कहीं अचानक एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के रोगियों की संख्या बढ़ रही है तो तत्काल सर्विलांस टीमें मौके पर जाकर उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लेंगी।