
UP news
UP : आरपीएफ सिपाही ने पैसों से भरा पर्स लौटाया , ईमानदारी की पेश की मिसाल
वाराणसी। इस दौर में जब लोग एक दूसरे की जेब काटने पर अमादा हैं, ऐसे में आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर लोगों को ईमान जीवित होने का संदेश दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीएचयू के एक मेडिकल छात्र का रुपयों से भरा पर्स कैंट स्टेशन के आरक्षण केंद्र के समीप गिरा पड़ा था। वहां से गुजर रहे आरपीएफ कॉन्स्टेबल सुमित सिंह की नजर पड़ी. उन्होंने इस पर्स को उठाया तो उसमे रुपया देख हतप्रभ हो गए।
पर्स में मेडिकल छात्र का परिचय पत्र व अन्य कागजात देख वह समझ गए कि पर्स गिर गया होगा। इसके बाद उन्होंने पर्स में मिले नंबर पर फोन किया और उक्त छात्र को कैंट स्टेशन आरपीएफ कार्यालय बुलाया पूछताछ कर सिपाही सुमित ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर रुपयों से भरा पर्स उक्ता छात्र को लौटा दिया। अपना सामान वापस पाकर छात्र के चेहरे पर रौनक लौट आई।
बीएचयू से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र शौनक मजूमदार ने बताया कि वह सुबह परीक्षा देकर घर लौट रहा था। कैंट स्टेशन परिसर में उसका पर्स कही गिर गया। सिपाही सुमित कुमार सिंह ने पर्स को अपने कब्जे में ले लिया। उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिन्हा के फोन आने के बाद छात्र को घटना का अहसास हुआ। ऑफिस बुलाकर पर्स लौटाया गया।