
UP news
UP : प्रदेश सरकार का दिव्यांग छात्राओं के लिए तोहफ़ा , दो हजार रुपए का स्टाइपेंड
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांग छात्राओं को तोहफा दिया है. सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूल में पढ़ने वाली 9,108 दिव्यांग छात्राओं को स्टाइपेंड के रूप में हर साल 2000 रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 182 लाख रुपए जारी किए गए हैं. दिव्यांग छात्राओं को दिया जाने वाला ये स्टाइपेंड 10 महीने के लिए वैलिड होगा.
प्रदेश सरकार की ओर से दिव्यांग छात्राओं को पढ़ाई के लिए जागरुक करने की दिशा में ये एक मजबूत कदम है. पहली से 8वीं तक की दिव्यांग छात्राओं को आगे बढ़ाने के मकसद से स्टाइपेंड दिए जाने की योजना है. इसके लिए 40 फीसदी विकलांगता वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए मेडिकल बोर्ड या सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाणपत्र को ही मान्य माना जाएगा. छात्राओं को समर्थ ऐप पर विवरण भरकर आवेदन करना होगा.
प्रधानाध्यापक द्वारा पात्र पाई जाने वाली छात्राओं की लिस्ट विद्यालय प्रबंध समिति के सामने रखी जाएगी. यहां से छात्राओं की सूची को खंड शिक्षा अधिकारी यानि बीईओ को भेजा जाएगा. बीएसए के पास पहुंचने पर इस लिस्ट को जिला कमेटी के सामने रखा जाएगा.
आपको बता दें कि जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष डीएम द्वारा नामित मजिस्ट्रेट होंगे. दिव्यांग छात्राओं को स्टाइपेंड मिलने के लिए सूची का अनुमोदन 22 फरवरी तक करके समग्र शिक्षा अभियान के दफ्तर भेजा जाना है.