
पूर्वांचल । सोनभद्र और चंदौली जिले में मंगलवार को दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसमें एक शख्स अपने बेटे की शादी के लिए सामान लेने जा रहा था, तो दूसरा मृतक व्यापारी था।
सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के कुरुहूल निवासी रत्तू(45) अपने बेटे की शादी शादी का सामान खरीदने बाजार जा रहे थे। बाजार जाते समय मंगलवार की सुबह 11:30 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके बेटे की शादी 22 मई को तय है।
कुछ सामान लेने के लिए रत्तू अपनी पत्नी को साथ लेकर बाजार जा रहे थे। सोन नदी पुल के पास ही सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया। आसपास के लोग उन्हें लेकर अस्पताल गए जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
वाहन की चपेट में आने से चावल व्यापारी की मौत
चंदौली जिले में नगर के वार्ड नंबर-12 गौतम नगर निवासी संतोष केसरी(45) चावल का व्यापारी था। शुगर मरीज होने के कारण चिकित्सकों ने सुबह टहलने की सलाह दी थी। मंगलवार की सुबह घर से निकल कर नगर स्थित काली मंदिर की ओर जा रहे थे।
इलिया मोड़ के पास नेशनल हाईवे पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गए। जिससे व्यापारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भी जूट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा के आगे की कार्रवाई में जुट गई। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों में कोहराम मच गया। संतोष केसरी ही परिवार के सहारा थे।