Headlines
Loading...
UP : रिश्तों में मनमुटाव के चलते , महिला कांस्टेबल को गोली मारकर सिपाही ने की आत्महत्या

UP : रिश्तों में मनमुटाव के चलते , महिला कांस्टेबल को गोली मारकर सिपाही ने की आत्महत्या

अमरोहा । प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही ने पहले महिला कांस्टेबल को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। महिला कांस्टेबल ने उससे बात करने से इनकार कर दिया था। इससे सिपाही नाराज था। दोनों को गंभीर हालत में मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है। एसपी ने भी मौका मुआयना कर जानकारी ली है।

पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव सालाखेड़ी निवासी महिला कांस्टेबल मेघा चौधरी पुत्री सर्वेंद्र बीते करीब दस माह से गजरौला थाने में तैनात हैं। वह शहर के मोहल्ला अंवतिका नगर निवासी हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहती है। इसके पहले मेघा की तैनाती हसनपुर तहसील के आदमपुर थाने में थी। वहां यूपी 112 पर तैनात सिपाही मनोज कुमार निवासी गांव पाई थाना पुंडरी जिला कैथल हरियाणा के साथ उसके प्रेम संबध थे। बताया जाता है कि इसी कारण तत्कालीन एसपी ने दोनों का तबादला अलग-अलग थानों में कर दिया था। मेघा का तबादला गजरौला हो गया जबकि मनोज सैदनगली थाने भेज दिया गया।

बताया जाता है कि बीते एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। नाराज मेघा ने मनोज से बातचीत बंद कर दी थी। इससे नाराज मनोज रविवार देर शाम मेघा के कमरे पर पहुंचा। उसने पहले तमंचे से मेघा और फिर खुद को गोली मार ली। इससे खलबली मच गई। दूसरे कमरे में रहने वाली कांस्टेबल प्रिया ने इसकी जानकारी कस्बा चौकी इंचार्ज को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। वारदात के बाद एसपी सुनीति व सीओ सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। एसपी ने प्रथम दृष्टया घटना के पीछे प्रेम संबध बताया है