
वाराणसी। शनिवार को निशा अग्रवाल नामक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से बदमाश चेन, अगूंठी और पैसे उड़ा ले गए. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने महिला को पहले कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. महिला के बेहोश होने के बाद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया मामला वाराणसी के भेलूपुर थाने की है घटना के बाद महिला को जब होश आया तो चेन,अगूंठी और पैसे गायब थे घटना के बाद मौके पर पहुंचे अस्सी पुलिस चौकी की टीम सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला शनिवार सुबह खरीददारी करने के लिए घर से निकली थी।
इसी दौरान महिला जब अस्सी चौराहे के पास पहुंची तो एक युवक उसकी तरफ आते दिखा मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने महिला को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया जिसके बाद आरोपी चेन, अगूंठी और पैसे लेकर रफ्फूचक्कर हो गया।