Headlines
Loading...
वाराणसी : सीएम योगी कल रविवार को संचारी रोग अभियान का करेंगे शुभारंभ , नवनिर्मित कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

वाराणसी : सीएम योगी कल रविवार को संचारी रोग अभियान का करेंगे शुभारंभ , नवनिर्मित कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

वाराणसी : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 फरवरी यानी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। योगी रविवार को सुबह संचारी रोग अभियान का शुभारंभ कर इसके बाद हरहुआ स्थित लॉन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी के आगमन की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। प्रशासन सीएम की बैठक की तैयारियों में जुट गया है।

फिलहाल मुख्यमंत्री रविवार की सुबह वाराणसी आएंगे और चोलापुर ब्लाक में संचारी रोग अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। अपराह्न में रोहनिया स्थित भाजपा काशी क्षेत्र के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन के बाद वे रवाना हो जाएंगे।