Headlines
Loading...
वाराणसी : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगा आग , महंगाई के दौर में सीएनजी बनी वरदान

वाराणसी : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगा आग , महंगाई के दौर में सीएनजी बनी वरदान

वाराणसी । महंगाई के इस युग में जहां एक ओर पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य प्रतिदिन बढ़ रहे हैं ऐसे में सीएनजी एक वरदान के रूप में उभरा है आज बनारस शहर में डीजल 81. 61 रुपये पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल रुपये 89.10 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। दूसरी तरफ सीएनजी की कीमत 57.50 रुपये प्रति किलोग्राम है। ऐसे में डीजल की तुलना में सीएनजी लगभग 42 फीसद सस्‍ती है और पेट्रोल की तुलना में 55 फीसद सस्ती है।

सीएनजी एक किफायती ईंधन होने के साथ-साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल है अतः आज इस कोरोना महामारी के युग में जहां मानव जाति प्रदूषण की वजह से नित्य नई बीमारियों से ग्रसित हो रही है ऐसे में मानवता के प्रति भी हम सभी का कर्तव्य है कि हम साफ एवं स्वच्छ ईंधन को ही अपनाएं और एक सच्चा मानव होने का अपना कर्तव्य पूरा करें । सीएनजी न केवल मूल्य की दृष्टि से बेहतर है अपितु सुरक्षित भी है अतः इस महंगाई के युग में जहां जनता की जेब पर पेट्रोल एवं डीजल नित नई मार लगा रहे हैं, ऐसे में सीएनजी को अपनाना बुद्धिमत्ता की बात है। व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों की बात करें तो वहां भी पीएनजी सुरक्षित एवं सुविधाजनक होने के साथ-साथ किफायती भी है।

आज 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर लगभग 1655 रुपये में उपलब्ध है जबकि पीएनजी की कीमत 31.61 रुपये पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) है जो कि एक 19 किलो के सिलेंडर बराबर ऊष्मा देने के लिए 1600 रुपए के मुकाबले मात्र 700 रुपये में ही उपलब्ध हो रही है अतः यहां भी औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 136% से अधिक का आश्चर्यजनक लाभ है। सीएनजी कारोबारियों के अनुसार लोगों को यह चाहिए कि हम पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने के साथ-साथ अपनी बचत को भी बढ़ावा देने के लिए सीएनजी एवं पीएनजी का अधिकाधिक उपयोग कर महंंगाई के दौरान जेब को भी राहत दे सकते हैं।