
UP news
वाराणसी : धमकी भरे कॉल के मामले में गूगल के सीईओ और डायरेक्टर पर थाने में मुकदमा दर्ज
वाराणसी । भेलूपुर थाने में गूगल के डायरेक्टर व सीईओ सुंदर पिचाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में 17 अन्य भी आरोपित किए गए हैं। यह मामला पीएम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से जुड़ा है। इसका विरोध करने पर धमकी भरे फोन आने लगे तो मामला कोर्ट में पहुंचा। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सुंदर पिचाई पर धमकी भरे मामले से जुड़ा एक पोस्ट यू-ट्यूब से नहीं हटाने से संबंधित है।
मुकदमें में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, डायरेक्टर, प्रबंधक को नामजद किया गया है। भेलूपुर क्षेत्र के गौरीगंज निवासी गिरिजा शंकर जायसवाल ने तहरीर में बताया कि उन्हेंं व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये एक वीडियो मिला। जिसमें गाजीपुर के नोनहरा के विशुनपुरा निवासी विशाल गाजीपुरी उर्फ विशाल सिंह उर्फ बादल, उनकी पत्नी सपना बौद्ध समेत अन्य ने गीत गाया है। इसमें पीएम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। यह वीडियो फेसबुक पर डालकर आॢथक मदद मांगी जा रही है। फोन कर विशाल गाजीपुरी से इस पर आपत्ति जताई गई। विशाल ने इसे धमकी समझकर गिरिजाशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। गिरिजाशंकर के मुताबिक इतना ही नहीं, उनका मोबाइल नंबर वीडियो के साथ जोड़कर यू-ट्यूब पर डाल दिया गया। इसके बाद विशाल के समर्थकों ने फोन कर उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया। उनकी मानें तो अब तक उन्हेंं आठ हजार से अधिक धमकी भरे फोन आ चुके हैं। उनका आरोप है कि यू- ट्यूब ने वीडियो डिलीट नहीं किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गाजीपुर के विशुनपुरा के विशाल, सपना, चंदन, सीएस बादल, सुजीत गौतम, हृदयराज कपूर, संजीव कुमार बौद्ध, सूरज कृष्णा, आशीष नायक, वीके सिंह, पंकज, एसएन बौद्ध, वीजी म्यूजिक कंपनी, जयभीम रिकॉर्डिंग स्टूडियो, गूगल इंडिया प्रालि, प्रबंधक संजय कुमार, डायरेक्टर व सीईओ सुंदर पिचाई पर आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।