UP news
वाराणसी : जैतपुरा पुलिस ने पास्को एक्ट में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी । जनपद में अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन बराबर कार्यवाही करते हुए चली आ रही हैं । जिले के जैतपुरा पुलिस ने पाक्सो एक्ट से संबंधित मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं अभियुक्त के कब्जे से अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया।
बीती दिन रविवार को थाना जैतपुरा क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु.अ.सं 32/21 धारा 363,366 आईपीसी व 16/17 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त अरुण कुमार को लगभग रात 8:30 बजे अलईपुरा सिटी स्टेशन से गिरफ्तार कर अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया। मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
वहीं गिरफ्तार 27 वर्षीय अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र राम समुझ राम निवासी ग्राम किसुनीपुर थाना तहबरपुर, तहसील निजामाबाद पोस्ट खलिया सेमरी जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मो. अकरम चौकी प्रभारी सरैया, उप निरीक्षक दयाशंकर यादव, कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, महिला कांस्टेबल शीला सिंह थाना जैतपुरा वाराणसी शामिल रहे।