Headlines
Loading...
वाराणसी : बिना पार्किंग के चल रहे मैरेज हाल संचालकों को नोटिस

वाराणसी : बिना पार्किंग के चल रहे मैरेज हाल संचालकों को नोटिस

वाराणसी : हाल ही में कराए गए सत्यापन के बाद यातायात विभाग को शहर में संचालित होने वाले 160 मैरिज हॉल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें वाहनों के पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है. इन मैरिज हालों में पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण सड़कों पर गुजरने वाले लोगों को आए दिन जाम की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है. 

इस समस्या का निस्तारण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने ऐसे मैरिज होम संचालकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि वह अपने ट्रैफिक वॉलिंटियर रखकर सड़क पर किसी भी हालत में जाम न लगने दें. एसपी ट्रैफिक ने मैरिज होम संचालकों को यह भी चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी सड़क पर जाम देखने को मिला तो मैरिज होम के बाहर खड़े सभी वाहनों का चालान काटा जाएगा. 

एसपी ट्रैफिक सरवन कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी के यातायात को बेहतर बनाने के लिए महानगर को 6 जोन में बांटा गया है. बताया कि इन सभी जोन में यातायात पुलिस की स्विफ्ट वार ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा पूरे महानगर में 20 यातायात फैंटम मोबाइल दस्ता भी संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंदर नगर निगम स्थित कमांड सेंटर से निगरानी के लिए चौराहों व चौराहों पर सिग्नल लाइट सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम लगवाया जा रहा है.