Headlines
Loading...
वाराणसी : सारनाथ स्टेशन का रेलवे बोर्ड के सदस्यों किया निरीक्षण , अतरिक्त ट्रेनों के ठहराव का मांगा प्रस्ताव

वाराणसी : सारनाथ स्टेशन का रेलवे बोर्ड के सदस्यों किया निरीक्षण , अतरिक्त ट्रेनों के ठहराव का मांगा प्रस्ताव

वाराणसी । रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) प्रदीप कुमार ने सोमवार को सारनाथ स्टेशन व लाइन का निरीक्षण किया। सारनाथ में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान देखे। स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व देखते हुए वहां यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। फिर, पर्यटकों के अनुसार स्टेशन को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। सारनाथ स्टेशन के दोहरीकरण व विद्युतीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सारनाथ में कुछ अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रस्ताव मांगा ।निरीक्षण-भ्रमण के बाद प्रदीप कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा किया । 


परियोजनाओं लागत में कमी लाने व कुशल प्रबन्धन के साथ कार्य क्षमता बढ़ाकर परियोजनाओं को सही समय पर पूरा कराने पर जोर दिया। उन्होंने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर लिफ्ट, एस्केलेटर, यात्री विश्रामालय, डारमेट्री, विशिष्ट कक्ष, यात्री हाल, रिटायरिंग रूम को देखा।

 सामान्य यात्री हाल में बने झरने, भित्ती चित्र को सराहा। इस मौके पर डीआरएम विजय कुमार पंजियार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आरकेयादव व एसके पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एके मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।