Headlines
Loading...
वाराणसी यातायात पुलिस ने शुरू की अब हर कोई ले सकेगा पुलिस सर्विस की मदद अब आम लोग भी होंगे ट्रैफिक पुलिस के सहयोगी।

वाराणसी यातायात पुलिस ने शुरू की अब हर कोई ले सकेगा पुलिस सर्विस की मदद अब आम लोग भी होंगे ट्रैफिक पुलिस के सहयोगी।



वाराणसी। यातायात पुलिस दोबारा अब हर कोई पुलिस सर्विस को शुरू करने जा रही हैै। ऐसा वह इस लिए कर रही जिससे शहर में लगने वाले जाम और यातायात के नियमों को तोड़ने वालों की पहचान की जा सके. साथ ही आम लोग भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस को सूचित कर सकेंगे. वहीं यातायात पुलिस उन लोगों के नाम गुप्त रखा जाएगा. आम लोग ट्रैफिक पुलिस को जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बर पर भेज सकेंगे। इसके बारे में जानकरी शहर के एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने ने बताया कि लोग व्हाट्सएप नंबर '7317202020' पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो खींचकर उन्हें भेज सकेंगे जिसे आधार बनाकर यातायात पुलिस उनपर कार्रवाई भी करेंगी वहीं इसे लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके।

वहीं जारी सूचना के अनुसार बताया गया है की जो भी लोग फोटो खींचेगे वह ध्यान रखे की खींची गई फोटो में गाड़ी का नम्बर साफ दिखाई दे साथ ही जब वह फोटो भेंजे तो समय और तारीख का भी उल्लेख जरूर करे. साथ ही फोटो में आस पास की जगहे भी जरूर दिखाई दे जिससे स्थान को पहचानने में किसी तरह की दिक्क्त का समाना नहीं करना पड़े. जिसके बाद यातायात के नियम को तोड़ने वाली की पहचान कर कार्रवाई की जा सके वहीं शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने अंधरापुल पर चौराहे पर निःशुल्क हेलमेट बांटकर लोगों को जागरूक भी किया साथ ही एक रेडिओ चैनल की मदद से बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को जागरूक भी किया।