Headlines
Loading...
वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस विभाग ने छापा मारी से मचा हड़कम्प

वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस विभाग ने छापा मारी से मचा हड़कम्प

वाराणसी। कैंट स्टेशन पर गुरुवार को विजिलेंस टीम की छापेमारी से हड़कम्प मच गया। पार्सल से लगायत आरक्षण केंद्र पर टीम के सदस्यों ने गहनता से जांच व रिपोर्ट तैयार कर वापस दिल्ली रवाना हो गए।

नई दिल्ली से महामना स्पेशल से वाराणसी कैंट पहुंची विजिलेंस टीम ने महामना स्पेशल के लीज को ही सबसे पहले चेक किया। लीज के पूरे माल का मिलान कर टीम में शामिल दो सदस्यों ने कैंट स्थित पार्सल घर पर छापेमारी की, रिकार्ड खंगाला और पूछताछ किया।

इसके बाद आरक्षण केंद्र पर टीम ने गहनता से जांच कर सभी काउंटरों के कैश का मिलान किया। इसके बाद टिकट निरस्तीकरण एवं कोटा का मिलान कर अपनी रिपोर्ट तैयार की।

पार्सल से गुजरते वक्त टीम के सदस्यों की नजर पार्सल के बाहर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एक सिपाही पर पड़ी तो शक के आधार पर उसे आरपीएफ कार्यालय लाया गया और कार्यालय रजिस्टर से कैश का मिलान किया गया। इसके बाद विजिलेंस ने इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार की।

इस बाबत आरपीएफ प्रभारी अनूप सिन्हा ने बताया कि रजिस्टर मिलान में सब कुछ ठीक पाया गया। जांच के बाद टीम के सदस्य नई दिल्ली को रवाना हो गए।