Headlines
Loading...
आजमगढ़ जिले के लालगंज में चोरी कर भागते समय वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त।

आजमगढ़ जिले के लालगंज में चोरी कर भागते समय वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त।



लालगंज। कोतवाली क्षेत्र मे बोलेरो चोरी कर भागते समय बुधवार की रात में बोलेरो बुढ़उबाबा स्थान के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना के बाद चोर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी लोगों को गुरुवार की सुबह हुई। जौनपुर जनपद से बोलेरो चोरी हुई थी लालगंज के पास एनएच 233 पर निर्माणाधीन बाइपास मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो मिली। रुट डायवर्जन के लिए सड़क पर बोल्डर रखा गया था। बोलेरो बोल्डर से टकरा कर क्षतिग्रस्त होकर बोल्डर पर खड़ी थी। बोलेरो चोरी होने पर बोलेरो मालिक तलाश कर रहा था। घटना की सूचना पर बोलेरो मालिक अरविंद कुमार यादव पुत्र शंकर यादव निवासरी ककरापार थाना चंदवक जिला जौनपुर मौके पर पहुंचा। उसने अपनी बोलेरो को पहचना लिया। अरविंद ने बताया कि उसके घर पर खड़ी बोलेरो बुधवार की रात चोरी हो गई थी। मौके पर पहुंचे पीड़ित ने डायल 112 पर जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच की।