Headlines
Loading...
फेसबुक पर कौन करता है आपकी जासूसी इस जुगाड़ से निकल आएगी जासूसी करने वालो की पूरी कुंडली।

फेसबुक पर कौन करता है आपकी जासूसी इस जुगाड़ से निकल आएगी जासूसी करने वालो की पूरी कुंडली।



नई दिल्ली। फेसबुक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है भारत में भी इसको इस्तेमाल करने वाली की संख्या करोड़ो में है।
बात चाहें घर वालों की हो या दोस्तों की फेसबुक हर किसी को जोड़ने में मदद करता है, लेकिन फेसबुक पर सिर्फ जान-पहचान वाले ही नहीं अनजान लोग भी आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं ये अनजान लोग आपके ऑफिस का कोई व्यक्ति या फिर पड़ोस का कोई भी हो सकता है। फेसबुक न सिर्फ लोगों से जुड़ने और पोस्ट शेयर करने का एक प्लेटफॉर्म है. बल्कि इस पर लोगों की प्रोफाइल भी मौजूद होती है, जिसके जरिए किसी व्यक्ति के बारे में कई तरह की जानकारी इकट्ठा की जा सकती है। तब भी कोई आपकी फेसबुक प्रोफाइल चेक कर रहा हो, लेकिन इसका पता कैसे लगाया जाए। कोई ऐसा जुगाड़ होता जिससे उस व्यक्ति का नाम पता चल जाता, जो आपकी प्रोफाइल चेक कर रहा हो तो फिर आप क्या करते है। आज हम आपके लिए ऐसी ही एक ट्रिक लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि कौन आपकी फेसबुक प्रोफाइल चेक करता है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ आसान से Steps फॉलो करने होंगे।

बता दें कि यह ट्रिक फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर ही काम करती है. यानी इसका इस्तेमाल आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ही कर सकते हैं. 


1. सबसे पहले आपको ब्राउजर ओपन करना होगा और उसमें फेसबुक लॉग इन करना होगा।

2. फेसबुक लॉगइन होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा और कहीं भी राइट क्लिक करना होगा। 

3. राइट क्लिक करने पर आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे. इसमें से आपको View Page Source पर क्लिक करना होगा. इसके लिए आप Ctrl + U कमांड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. सोर्स पेज पर पहुंचने के बाद आपको Ctrl + F कमांड देना होगा. सर्च विंडो में जाकर आपको BUDDY_ID टाइप करना होगा और Enter Key दबानी होगी।

5. इसके बाद आपको सोर्स पेज पर BUDDY_ID के साथ 15 डिजीट की एक प्रोफाइल आईडी दिखाई देगी. इस आईडी को कॉपी कर लें।

6. अब ब्राउजर में 'Facebook.com/15-अंक की आईडी' डाल कर सर्च करें आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल दिख जाएगी, जिसने हाल में ही आपकी प्रोफाइल को देखा होगा।