
Sports
10 रन पर चटका दिए 8 विकेट, पाकिस्तान ने करिश्मा करके जीत लिया ये टेस्ट मैच
खेल । टेस्ट क्रिकेट को वैसे तो क्रिकेट के खेल का सबसे प्रतिष्ठित प्रारूप कहा ही जाता है, लेकिन इस फॉर्मेट का मजा तब और बढ़ जाता है जब प्रशंसकों को एक रोमांचक टेस्ट की सौगात मिल जाए. साल 2001 में आज यानी 12 मार्च के दिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच ऐसा ही एक मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले के पांचवें दिन की सुबह तक साफ-साफ नजर आ रहा था कि मैच ड्रॉ पर जाकर खत्म होगा. मगर सिर्फ दो घंटों में कहानी पूरी तरह पलट गई. इन दो घंटों के खेल में 9 विकेट सिर्फ 27 रनों के भीतर गिर गए. इनमें भी 8 विकेट तो सिर्फ 10 रनों के अंदर आउट हो गए. चलिए, पढ़ते हैं कि इस मैच में और क्या-क्या हुआ था.
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 346 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 91 रन यूनुस खान ने बनाए. उनके अलावा मोहम्मद यूसुफ ने 51, मोइन खान ने 47 और फैसल इकबाल ने 42 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल टफी और क्रिस मार्टिैन ने चार-चार विकेट हासिल किए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 252 रनों पर सिमट गई. कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए और क्रेग मैकमिलन ने 54 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए 4 विकेट सकलैन मुश्ताक के नाम रहे तो मोहम्मद समी ने 3 और वकार यूनुस ने दो बल्लेबाजों का शिकार किया.
पाकिस्तान ने दूसरी पारी 5 विकेट खोकर 336 रनों पर घोषित कर दी. यूनुस खान ने नाबाद 149 रन बनाए तो इमरान फरहत ने 63 और मोहम्मद यूसुफ ने 42 रन बनाए. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 431 रन का लक्ष्य मिला. दिन का पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड की टीम 1 विकेट खोकर 105 रन बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. मगर इसके बाद तो जैसे विकेटों की लाइन लग गई. पूरी टीम 131 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 10 रनों के अंदर गंवा दिए. मोहम्मद समी और सकलैन मुश्ताक ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. समी ने 5 जबकि सकलैन ने 4 विकेट लिए.
दिलचस्प बात ये रही कि इस मैच में अलग अ लग कारणों से सईद अनवर, इंजमाम उल हक, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज नहीं खेल पाए थे. ऐसे में पाकिस्तान के लिए चार क्रिकेटरों ने डेब्यू किया था. समी भी उन्हीं में से एक थे. मैच में 8 विकेट लेने वाले डेब्यूटेंट समी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.