Headlines
Loading...
अलीगढ़ : ट्रांसपोर्टरों ने 10 फीसदी तक बढ़ा दिया माल भाड़ा , बढ़ोत्तरी से सभी सेक्टर पर होगा असर

अलीगढ़ : ट्रांसपोर्टरों ने 10 फीसदी तक बढ़ा दिया माल भाड़ा , बढ़ोत्तरी से सभी सेक्टर पर होगा असर

अलीगढ़ । डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद अलीगढ़ के ट्रांसपोर्टरों ने भी किराए में इजाफा कर दिया है। पांच से 10 फीसदी का इजाफा मालभाड़े में किया है। मालभाड़े का असर सीधे मार्केट व उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। बाहरी राज्यों से आने वाली वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होने लगा है। किराने के अधिकांश आइटम के रेट बढ़ गए हैं। दूसरी ओर इंडस्ट्री को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। कच्चे माल की कीमतों में इजाफे से इंडस्ट्री का उत्पादन पहले ही 30 से 40 फीसदी पर आ गया था। अब मालभाड़े में इजाफा होने से ट्रेडर्स को और मंहगी दर पर माल लेना पड़ेगा।

डीजल की कीमतें 82 रुपये को पार कर गई हैं। डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने व हाइवे पर टोल की संख्या में इजाफा होने से ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था। अलीगढ़ ट्रांसपोर्ट वेलफेर एसोसिएशन ने पांच से 10 फीसदी मालभाड़े में इजाफा कर दिया। इसकी सूचना भी जारी कर दी गई है। माल मंगाने व भेजने वाली कंपनियां नया माल भाड़ा नहीं दे रही हैं। बुकिंग में भी परेशानी आ रही है। मार्केट में काम नहीं होने के कारण अधिकांश ट्रांसपोर्टर पुरानी दरों पर ही बुकिंग कर रहे हैं। हालांकि ट्रांसपोर्टर पहले नई दरों के अनुसार ही बुकिंग कर रहे हैं।


-माल भाड़े में बढ़ोत्तरी होने से खाद्य सामग्री, कपड़ा, खाद, बीज, जनरल आइटम, कच्चा माल, सब्जी, फल व सफर मंहगा हो गया है। किराने के मार्केट में अधिकांश किराना उत्पादों के रेट पांच से 10 फीसदी बढ़ गए हैं। मिर्च, हल्दी, ड्राईफ्रूटस, बेसन, सरसो तेल, रिफाइंड, चावल, कोयला समेत अन्य वस्तुओं के रेट बढ़ गए हैं। पहले कुछ कंपनियों ने उत्पादों के रेट बढ़ाए थे और अब मालभाड़े में इजाफा होने से ट्रेडर्स भाव बढ़ा रहे हैं।