Headlines
Loading...
वाराणसी : वाणिज्‍य कर चोरी की आशंका पर 100 से अधिक पैकेज पार्सल बोगी से उतारा , जांच हुआ शुरू

वाराणसी : वाणिज्‍य कर चोरी की आशंका पर 100 से अधिक पैकेज पार्सल बोगी से उतारा , जांच हुआ शुरू

वाराणसी । कर चोरी के संदेह में वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने शुक्रवार को जनता स्पेशल ट्रेन की पार्सल बोगी में छापा मारा कर पार्सल बोगी को सील कर दिया। शनिवार की सुबह से ही इसकी जांच शुरू हो गई है। बोगी से 100 से अधिक पैकेज उतारा गया है। टीम इसकी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह माल दिल्ली से यहां आया है। इसमें रेडीमेड गारमेंट, शीशे के गिफ्ट पैक आदि सामान है।

गाड़ी संख्या- 04266 जनता स्पेशल ट्रेन में नई दिल्ली से वाराणसी के लिए एक पार्सल लाया जा रहा था। यह पैकेट बिना टैक्स चुकाए लाया जा रहा था।

सूचना पर कैंट स्टेशन पहुंची टीम ने ट्रेन की पार्सल बोगी को चेक किया। संदिग्ध पैकेट को उतार लिया गया। वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा जोन प्रथम ग्रेड -2 के अपर आयुक्त मिथिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पैकेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। कितना माल है, कितने का है ओर कितनी कर चोरी है यह बता पाना अभी संभव नहीं है। इसकी पूरी जांच के लिए टीम जुट गई है।

इससे पहले वाणिज्यकर विभाग की एसआइबी शाखा ने रामनगर स्थित पशु आहार बनाने वाली एक फर्म पर छापेमारी कर लाखों रुपये की कर चोरी पकड़ी थी। इसमें दर्जनभर से अधिक अधिकारियों की टीम शामिल थी। इसके पहले शहर की चार ऐसी फर्म को पकड़ा गया था, जो एक ही पते पर थी। साथ ही गाजियाबाद में अपनी फार्म की शाखा बताया था, लेकिन वह भी बोगस निकली थी।

चौक पुलिस ने टाटा वाचेज की लीगल टीम के साथ शुक्रवार की देर शाम दालमंडी व घुघुरानी गली में दो दुकानों पर छापेमारी कर टाइटन, सोनाटा और फास्टट्रैक ब्रांड की लाखों रुपये की नकली घडिय़ां बरामद कीं। घडिय़ां टाटा के नकली बारकोड के साथ पकड़ी गईं। इस छापेमारी में दो दुकानदारों मीनू व हीरा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। टाटा वाचेज को लगातार शहर में हो रही नकली घडिय़ों की सप्लाई के बाबत शिकायत मिल रही थी। इस क्रम में जनवरी माह में भी बनारस में छापेमारी भी हुई थी, जिसमें काफी माल बरामद हुआ था, लेकिन इसके मुख्य आपूर्तिकर्ता उस समय छापेमारी में बच गए थे। इसी कड़ी में टाटा वाचेज के लीगल टीम के द्वारा प्रकरण में अपनी गोपनीय जांच जारी रही। इस बीच टीम ने घुघुरानी गली स्थित हीरानंद की दुकान पर छापेमारी कर लाखों की नकली सोनाटा, टायटन और फास्टट्रैक घडिय़ों को बरामद कर दुकानदार हीरा को हिरासत में ले लिया।

इस छापेमारी के ठीक बाद दालमंडी स्थित एक अन्य दुकान पर छापेमारी की। बरामद हुई लगभग सभी घडिय़ों पर कंपनी का बारकोड तक कूटरचित तरीके से लगा हुआ था। इस छापेमारी में दुकानदार मीनू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक घडिय़ों की गिनती जारी है। कंपनी ने संबंध में कापीराइट एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में कंपनी के लीगल टीम के एक सदस्य ने बताया कि नकली घडिय़ों को बनाने के लिए पार्ट अलग अलग मंगवाया जाता है। इसके बाद इसको ये दुकानदार अपनी दुकानों पर ही असेंबल करते है। इसके बाद कंप्यूटर से कूटरचित बारकोड भी लगा दिया जाता है ताकि ग्राहक को शक न हो।