Headlines
Loading...
गाजीपुर : जिले में लक्ष्य के साक्षेप 110 फ़ीसदी ज्यादा धन की ख़रीद हुईं

गाजीपुर : जिले में लक्ष्य के साक्षेप 110 फ़ीसदी ज्यादा धन की ख़रीद हुईं

गाजीपुर : विपणन विभाग ने धान की खरीद का लक्ष्य तीन फरवरी को ही पूरा कर लिया था। शासन की ओर से विभाग को 2 लाख एमटी का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य के सापेक्ष विभाग ने निर्धारित समय 28 फरवरी तक 2 लाख 20 हजार 836 एमटी धान की खरीद की है। यह लक्ष्य के सापेक्ष 110 प्रतिशत है।

यह खरीद 37 हजार 515 किसानों से की गई है। इसमें से 32 हजार 840 किसानों के खाते में पीएमएस के माध्यम से 35240.78 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। किसानों के बची धनराशि 6011.41 लाख का भुगतान जल्द ही पीएमएस के माध्यम से उनके खाते में कर दिया जाएगा।

केंद्रों पर खरीदे गए धान में से 2 लाख 12 हजार 878 एमटी धान मिलरों तक पहुंचा दिया गया है। धान क्रय केंद्रों पर अभी 7 हजार 958 एमटी धान अवशेष पड़ा हुआ है। खरीफ की फसल धान की उपज जनपद में अच्छी होती है। पिछले वर्ष विपणन विभाग ने लक्ष्य के सापेक्ष अधिक खरीद की थी। इसको देखते हुए शासन ने इस वर्ष जनपद में लक्ष्य को बढ़ा कर 2 लाख एमटी कर दिया था। विभाग ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनपद में 136 केंद्रों का निर्धारण किया। इन सभी केंद्रों को मिलाकर विभाग ने 2 लाख 20 हजार 836 एमटी धान की खरीद की। यह खरीद किसानों से सामान्य धान 1868 व ए ग्रेड धान 1888 रुपये के समर्थन मूल्य पर किया गया है। खरीद किए गए धान में से 2 लाख 12 हजार 877 एमटी धान मिलरों तक पहुंचा दिया गया है। इस धान के बदले में मिलरों से 1 लाख 47 हजार 960 एमटी चावल लेना है। इसमें से मिलरों ने 97 हजार 937 एमटी चावल केंद्रीय पूल को दे दिया है। अभी 50 हजार 23 एमटी चावल लेना शेष है। इन्होंने इतनी की खरीद

खाद्य विभाग ने 83 हजार 302 एमटी, पंजीकृत सहकारी समिति 12 हजार 194 एमटी, एफपीओ ने 11 हजार 740 एमटी, पीसीएफ ने 9 हजार 33 एमटी, पीसीयू ने 28 हजार 745 एमटी, यूपीएग्रो ने 25 हजार 683 एमटी, एनसीसीएफ ने 41 हजार 66 एमटी, यूपीएसएम ने 2 हजार 39 एमटी, कृषि उत्पादन मंडी समिति ने 5 हजार 879 व भारतीय खाद्य निगम ने एक हजार 155 एमटी धान की खरीद की है।

जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष विभाग ने निर्धारित समय 28 फरवरी तक 2 लाख 20 हजार 836 एमटी धान की खरीद की है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 110 प्रतिशत है।