Headlines
Loading...
बिहार : महेश्वर हजारी चुने गए विधानसभा उपाध्यक्ष, पक्ष में मिलें 124 वोट, विपक्ष ने चुनाव से किया बहिष्कार

बिहार : महेश्वर हजारी चुने गए विधानसभा उपाध्यक्ष, पक्ष में मिलें 124 वोट, विपक्ष ने चुनाव से किया बहिष्कार

पटना । बुधवार को बिहार विधानसभा के नए उपाध्यक्ष चुने गए. जिसमें जेडीयू (JDU) के विधायक महेश्वर हजारी नए उपाध्यक्ष बने. विधानसभा में बुधवार को हुए मतदान में महेश्वर हजारी को 124 वोट मिले. बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए एनडीए (NDA) की तरफ से महेश्वर हजारी और विपक्ष की तरफ से आरजेडी (RJD) विधायक भूदेव चौधरी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था. वहीं विपक्ष मंगलवार को विधानसभा में हुई घटना के बाद से ही सदन में अनुपस्थित रहा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitesh Kumar) की मौजूदगी में पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था. विपक्ष के उम्मीदवार भूदेव चौधरी को एक भी वोट नहीं मिला. विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मत विभाजन कराया गया, जिसमें JDU के प्रत्याशी महेश्वर हजारी के पक्ष में 124 वोट आए. वहीं विपक्ष मंगलवार को विधानसभा के बाहर हुई घटना के बाद से ही सदन के बाहर बैठा है जिस वजह से विपक्ष के प्रत्याशी भूदेव चौधरी के पक्ष में एक भी सदस्य खड़ा नहीं हुआ.


महेश्वर हजारी को उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी. वहीं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी महेश्वर हजारी को जीत के लिए शुभकामनाएं दी. हालांकि संख्या बल के मामले में पहले से ही RJD के प्रत्याशी भूदेव चौधरी की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन नतीजे बिलकुल उलटे आए. रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर मंगलवार को RJD कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया था. जिस कारण सदन में हुए हंगामे पर पुलिस ने विपक्ष के विधायकों की जमकर पिटाई की थी. जिसे लेकर विपक्ष ने सदन से बॉयकाट कर लिया था.