Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ : आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में एक युवक के खाते से 14 हजार रुपये की जालसाजी

प्रतापगढ़ : आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में एक युवक के खाते से 14 हजार रुपये की जालसाजी

प्रतापगढ़ । जनसेवा केंद्र पर एटीएम कार्ड से रुपये निकालने के बाद अगले दिन किसी ने युवक के खाते से 14 हजार रुपये निकाल लिए गए । वहीं युवक ने तहरीर के माध्यम से पुलिस को सूचित किया है। पीड़ित युवक 
ने मामला की जानकारी आज शनिवार को थाने पर दिया ।  

बता दें कि मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के केवटली निवासी वीर बहादुर निषाद का खाता आसपुर देवसरा बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में है। बैंक की ओर से एटीएम कार्ड भी जारी किया गया है। 

वीर बहादुर की मानें तो 15 मार्च को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसकी पत्नी ढकवा बाजार स्थित जनसेवा केंद्र पर पैसा निकालने गई थी। वहां एटीएम कार्ड के माध्यम से पांच हजार रुपये निकालने के बाद वह कार्ड लेकर घर लौट गई। वहीं युवक का आरोप है कि जनसेवा केंद्र वाले नेही उसकेसाथ जालसाजी की हैं । 16 मार्च को किसी ने उसके खाते से 14 हजार रुपये निकाल लिए जबकि न तो उसका एटीएम कार्ड बदला गया और न ही उसने खाते से संबंधित कोई जानकारी किसी को दी। फिर भी उसके खाते से राशि गायब हो गई।