Headlines
Loading...
अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, सही वक्त पर निपटा लें अकाउंट से जुड़ा हर काम, चूक गए तो उठानी पड़ेगी मुश्किलें

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, सही वक्त पर निपटा लें अकाउंट से जुड़ा हर काम, चूक गए तो उठानी पड़ेगी मुश्किलें

बैंकिंग जगत : 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है. इनकम टैक्स, बचत और बैंकिंग से जुड़े कई कामों में बदलाव होंगे. अप्रैल में अगर आपका कोई बैंकिंग से जुड़ा जरूरी काम है तो आपको थोड़ा पहले से अलर्ट रहना होगा, क्योंकि अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही उन छुट्टियों के बारे में जान लें ताकि आपका कोई काम अटक न जाए. तो आइए आपको बताते हैं कि किस किस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 


जैसा कि हमने बताया कि 1 अप्रैल को नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती है, बैंकों में खाताबंदी के कारण कामकाज नहीं होगा. जबकि बाकी सामान्य छुट्टियां हैं जिसमें 4 रविवार और 2 शनिवार शामिल हैं. आपको बता दें कि 31 मार्च को बैंक शाखाएं तो खुली रहेंगी लेकिन वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह से सिर्फ कर्मचारी रहेंगे, ग्राहकों के लिए बैंक बंद ही रहेगा.


इसके बाद 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे (Good Friday) की छुट्टी होगी, इसलिए बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 4 अप्रैल को रविवार के दिन भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके बाद 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती पर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे



6 अप्रैल को तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी, इसके बाद 10 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा और 11 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/ तेलुगू नववर्ष दिवस/उगादी महोत्सव होने के कारण बैंकों का अवकाश होगा.



अगले दिन 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के साथ-साथ तमिल नववर्ष दिवस/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/ बोहाग बिहू के कारण बैंकों में अवकाश होगा. 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल की छुट्टी होगी. इसके बाद 16 अप्रैल को बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे और 18 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी. 



इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे. फिर 24 अप्रैल को चौथा शनिवार और 25 को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 


__________________________________________
1 - अप्रैल बैंकों में खाताबंदी की वजह से कामकाज नहीं होगा
__________________________________________
2 - अप्रैल गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे
_________________________________________
4 - अप्रैल रविवार की छुट्टी होगी
_________________________________________
_________________________________________
6 - अप्रैल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की वजह से छुट्टी
_________________________________________
10 - अप्रैल दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा 
_________________________________________
11 - अप्रैल रविवार होने के कारण बैंक बंद .

_________________________________________
13 - अप्रैल गुड़ी पड़वा/तेलुगू नववर्ष दिवस/उगादी महोत्सव पर बैंक बंद
_________________________________________
14 - अप्रैल अंबेडकर जयंती/ तमिल नववर्ष दिवस/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/ बोहाग बिहू की छुट्टी
_________________________________________
15 - अप्रैल हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल की छुट्टी होगी
_________________________________________
16 - अप्रैल बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे 

_________________________________________
18 - अप्रैल रविवार की छुट्टी रहेगी 

_________________________________________
21 - अप्रैल रामनवमी के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे

_________________________________________
24 - अप्रैल चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद

_________________________________________
25 - अप्रैल रविवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा 

_________________________________________