Headlines
Loading...
देश के 18 राज्यों में फैला कोरोना का नया डबल म्यूटेंट स्ट्रेन, छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण

देश के 18 राज्यों में फैला कोरोना का नया डबल म्यूटेंट स्ट्रेन, छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़KESHARI NEWS24 .कोरोना वायरस एक बार फिर दुनियाभर के देशों में तेजी के साथ पैर पसार रहा है. इसी क्रम में मध्य यूरोपीय  देशों में तेजी के साथ मामले बढ़ रहे हैं. हंगरी में कोरोना मामलों की बढ़ी संख्या के कारण अस्पतालों पर बेहद ज्यादा दबाव की स्थिति है. हंगरी यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर का केंद्र बनकर उभरा है. वहीं भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या बेहद तेजी के साथ बढ़ रही है. 


महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. बुधवार को अकेले महाराष्ट्र में 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के अंतर्गत कम से कम 18 राज्यों में पहले ही मिल चुके वायरस के कई चिंताजनक स्वरूपों (म्यूटेंट) के अलावा दोहरे उत्परिवर्तन वाला एक नया स्वरूप (डबल म्यूटेंट) भी भारत में मिला है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्वरूपों के अंतर्गत कम से कम 18 राज्यों में पहले ही मिल चुके वायरस के कई चिंताजनक स्वरूपों (म्यूटेंट) के अलावा दोहरे उत्परिवर्तन वाला एक नया स्वरूप (डबल म्यूटेंट) भी भारत में मिला है. इनमें से कुछ चिंताजनक स्वरूप ‘‘वैरिएंट्स ऑफ कंसर्न’’ (वीओसी) पहले दूसरे देशों में मिले थे. हालांकि मंत्रालय ने कहा कि अब तक पर्याप्त रूप से यह स्थापित नहीं हो पाया है कि क्या भारत में हाल के दिनों में महामारी के मामलों में फिर से वृद्धि के लिए कोरोना वायरस के यही स्वरूप जिम्मेदार हैं. मंत्रालय कहा कि भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) द्वारा की गई ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ में कई राज्यों में कोरोना वायरस के वीओसी और दोहरे उत्परिवर्तन वाले एक नए स्वरूप की पहचान हुई है.


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस  का विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड 19  के 2,106 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,29,694 हो गई है. बुधवार को दुर्ग में सर्वाधिक 793, रायपुर में 573, राजनांदगांव में 126, बिलासपुर में 101, महासमुंद में 76, बेमेतरा में 52 और सरगुजा में 46 नए मरीज मिले हैं. वहीं बुधवार को राज्य में इस बीमारी से 29 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,011 हो गई है. कोरोना से राज्य भर में रिकवर होने वालों की संख्या 3,13,749 मरीज है.