
UP news
चंदौली : अवैध ई टिकट के धंधे का भंडाफोड़ , 2 आरोपी युवक गिरफ्तार
चंदौली । जिले में इन दिनों अवैध रेलवे ई - टिकट बनाने के धंधे का दिनों दिन मामला सामने आ रहा है । ऐसा ही एक मामला आज गुरुवार को आरपीएफ़ और पुलिस ने संयुक्त रूप से भंडाफोड़ किया। आरपीएफ व बबुरी थाने की पुलिस ने लेवा तिराहा स्थित जनसेवा केंद्र में छापेमारी की। टिकट बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। तीन पुराने, छह आरक्षित व पांच ई टिकट सहित 9600 रुपये बरामद किए। दो लैपटाप, कंप्यूटर प्रिटर मशीन सहित टिकट बनाने के अन्य उपकरण जब्त किए। आरपीएफ ने दो आइडी को ब्लाक कराया। गिरफ्तार आरोपित रजिस्ट्रेशन कराकर आइआरसीटीसी की यूजर आइडी लेकर व्यक्तिगत आइडी से रेल टिकट बनाते थे। पीडीडीयू आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार को सूचना मिली कि दो लोग अवैध तरीके से रेल टिकट बना रहे। आरपीएफ की टीम ने बबुरी पुलिस के साथ लेवा तिराहा रोड के उतरौत गांव स्थित सहज जनसेवा केंद्र एक्सपर्ट इंटरनेट जोन एंड डिजिटल स्टूडियो में छापेमारी की। यहां एक ही दुकान पर दो लोग अलग-अलग काउंटर लगाकर अलग अलग रजिस्ट्रेशन के साथ ई टिकट तैयार करते मिले। गिरफ्तार मकरध्वज के पास से चार आरक्षित ई टिकट, 5560 रुपये के तीन पुराने टिकट और 8600 रुपये नगद बरामद किया। कंप्यूटर, लैपटाप, मोबाइल अन्य संबंधित उपकरण जब्त किए। दूसरे आरोपी अमरेश कुमार के पास से 1530 रुपये के दो आरक्षित ई टिकट, 5968 रुपये का पांच ई टिकट और एक हजार नगदी मिली। एक लैपटाप, प्रिटर एवं मोबाइल मिला। आरपीएफ ने 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। प्रथम मामले की जांच उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार व दूसरे मामले की जांच उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को सौंपी गई। टीम में उपनिरीक्षक कन्हैया लाल सिंह, अमरजीत दास, योगेंद्र बहादुर सिंह, मोहम्मद असलम खान, पवन कुमार, दुर्गेश आनंद शामिल रहे।
आइआरसीटीसी की आइडी का प्रयोग कर व्यक्तिगत आइडी से टिकट बनाना गलत है। इस गोरखधंधे से रेलवे के राजस्व की हानि हो रही है। ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।