
Entertainment
'वकील साहब' की ट्रेलर देखने के लिए प्रशंसक ने तोड़े थिएटर के कांच , पवन कल्याण 2 वर्ष बाद फिल्मो में कर रहे एंट्री
आंध्र प्रदेश । टॉलीवुड अभिेनेता और नेता पवन कल्याण की आने वाली फिल्म 'वकील साब' का ट्रेलर भर देखने के लिए भगदड़ मच गई। फिल्म का ट्रेलर विशाखापट्टनम के संगम शरत थिएटर में रिलीज हुई जहां उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी थी लेकिन जब थिएटर में अंदर घुसने का समय आया तो लोग एक-दूसरे पर चढ़ तक गए।
यह ट्रेलर 29 मार्च को शाम 4 बजे तेलुगु भाषी राज्यों के कुछ ही थिएटरों में रिलीज हुई। लेकिन पवन कल्याण के प्रशंसक 2 बजे ही थिएटर पहुंच गए और वहां पूजा-अर्चना की। स्थिति ऐसे बेकाबू हुई कि थिएटर में लगा कांच तक टूट गया। हालांकि, प्रशंसक इसपर भी रुके नहीं बल्कि वे अंदर घुस गए।
बता दें कि पवन कल्याण दो साल बाद सिनेमा में कमबैक कर रहे हैं। वकील साब बॉलीवुड की मशहूर फिल्म पिंक की रीमेक है। पिंक में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया था।