Dehli
Dehli News
National
भारत बंद : किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गाजियाबाद के बीच एनएच-24 को किया गया बंद
नई दिल्ली । केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर आज ‘भारत बंद’ किया जा रहा है. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, यह देशव्यापी बंद 12 घंटे के लिए यानी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान सड़कों और बाजारों को बंद किया जाएगा और रेल सेवा भी प्रभावित हो सकती है. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कि संगठित और असंगठित क्षेत्र से जुड़े ट्रेड यूनियन और परिवहन और अन्य संगठनों ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया है.
संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार राजधानी दिल्ली में भी बंद किया जाएगा. किसान अपनी दो मुख्य मांगों- तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी बनाने की मांग के साथ पिछले चार महीने से लगातार दिल्ली की सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि ये कानून MSP को खत्म करने का रास्ता है और उन्हें मंडियों से दूर कर दिया जाएगा