Headlines
Loading...
चंदौली : यूपी - बिहार सीमा पर 24 घंटे रहेंगी निगरानी , अब रुकेंगी ओवरलोडिंग ट्रक

चंदौली : यूपी - बिहार सीमा पर 24 घंटे रहेंगी निगरानी , अब रुकेंगी ओवरलोडिंग ट्रक

चंदौली : ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर अब शिकंजा कसेगा। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन इसको लेकर गंभीर हो गया है। बिहार से बालू लादकर आने वाले ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए नौबतपुर चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग की एक टीम को स्थाई रूप से 24 घंटे तैनात कर दिया गया है। अधिकारी ओवरलोड वाहनों पर नजर रखेंगे। वहीं जिन वाहनों पर संदेह होगा, उनकी तौल भी कराई जाएगी। यदि निर्धारित से अधिक भार लदा मिला, तो वाहनों पर जुर्माना लगाने के साथ ही सीज कर दिया जाएगा।

बिहार से बालू लादकर ट्रक नौबतपुर होते हुए जिले की सीमा में प्रवेश करते हैं। यहां से होते हुए वाराणसी व अन्य जनपदों में जाते हैं। ओवरलोड वाहनों के आवागमन से सड़कें तो खराब हो ही रही हैं, साथ ही पुलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। दिसंबर 2019 में नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बना एनएच पुल के पिलर टूट गए थे। इससे आवागमन ठप हो गया था। यूपी से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा का संपर्क टूटने से हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई थी। ओवरलोड वाहनों से वाराणसी में जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। पिछले दिनों प्रमुख सचिव परिवहन ने वाराणसी में मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। 


इसमें चंदौली डीएम को अपने जिले में ही ओवरलोड वाहनों को रोकने के निर्देश दिए थे। वाराणसी डीएम ने भी पत्र भेजकर ओवरलोड वाहनों को रोकने की अपील की थी। इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। नौबतपुर चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक टीम तैनात कर दी गई है। अधिकारियों की आठ-आठ घंटे के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विजय प्रकाश सिंह, विनय कुमार, यात्री कर अधिकारी राजेश्वर कुशवाहा और खनन अधिकारी अरविद कुमार यादव के नेतृत्व में टीमें निगरानी करेंगी।