Headlines
देश में नजर आया माहे शाबान का चांद, 28 मार्च को मनाया जाएगा शब-ए-बारात

देश में नजर आया माहे शाबान का चांद, 28 मार्च को मनाया जाएगा शब-ए-बारात

धर्म / कर्म : इस्लामी महीने रजब की 29 तारीख रविवार को इस्लामी महीने शाबान का चांद नजर आ गया। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि सोमवार 15 मार्च को पहली शाबान होगी और 28 मार्च को शब-ए-बारात होगी। मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि इमाम हुसैन का जन्मदिन 3 शाबान 17 मार्च को और 12वें इमाम का जन्मदिन 15 शाबान 29 मार्च को मनाया जाएगा।


शब-ए-बारात में दो लफ्ज़ है, जिसमें शब का मतलब रात और बरात का मतलब बरी है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक शाबान महीने की 15वीं तारीख को जो रात आती है, वो शब ए बरात है। इस दिन लोग रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं। अल्लाह के बंदे नमाज, तिलावते कुरान, जिक्र और तस्बीह वगैरा का खास एहतिमाम करते हैं। साथ ही अपने रब से हाथ फैलाकर दुआ मांगते है।


इस रात को इस्लाम में सबसे अहम रातों में शुमार किया जाता है। इस्लाम को मानने का यकीन है कि इस रात को हर तरह के फैसले होते हैं। जिस वजह से इस रात को सभी मुस्लिम रातभर जागकर अपने रब को खुश करने की कोशिश करते हैं। रब को खुश करने के अलावा अपने और अम्न के लिए दुआ मांगते हैं। मुस्लिमों का मानना है कि इस रात को सच्चे दिल से इबादत की जाए, गुनाहों से तौबा की जाए तो अल्लाह इंसान के हर गुनाह को माफ़ देता है

Related Articles