
KESHARI NEWS24
UP news
वाराणसी : बिना आरएफ आइडी के माल भेजना पड़ा कारोबारियों पर भारी , 295 वाहनों से 12.64 लाख रुपये वसूला जुर्माना
वाराणसी । कर चोरी या अन्य उद्देश्यों के लिए बिना आरएफ (रेडियो फ्रिक्वेंसी) आइडी के ही वाहनों से माल भेजने का खेल कारोबारियों पर भारी पडऩे लगा है। वाणिज्य कर विभाग की आयुक्त अमृता सोनी के निर्देश पर यहां की विशेष अनुसंधान शाखा ने पिछले माह अभियान चलाकर 295 वाहनों को पकड़ा जिनपर आइएफ आइडी नहीं थी। यह आइडी संवेदनशील वस्तुओं को ढोने में जरूरी होती है। विभाग ने ऐसे वाहनों से करीब 12.64 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। इस कार्रवाई से अवैध रूप से कारोबार करने वालों में खलबली है। खास बता है कि शासन से मिले लक्ष्य 5150 के सापेक्ष टीम ने पिछले माह की 5653 वाहनों की जांच की है।
लोहा, कोयला, सिगरेट, पान मसाला, तंबाकू, पत्थर, खनन उत्पाद आदि।
यह एक रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडी है। इसके लगाने से पता चलता है कि माल लेकर वाहन कब-कब कहां-कहां पहुंचा।
प्रदेश में 20 जोन हैं, जिसमें दो जोन वाराणसी में ही है। वाराणसी प्रथम जोन में छह व द्वितीय जोन में 11 ईकाइयां हैं। कम सचलदल इकाई के बावजूद भी प्रदर्शन बेहतर है। प्रदेश सरकार से फरवरी माह में वाहनों की जांच एवं कर चोरी पकडऩे के लक्ष्य दिए गए थे उसके सापेक्ष अधिक ही कार्रवाई की गई है। आयुक्त के निर्देश पर पूरी टीम पूरे उत्साह के साथ जुटी हुई है। कर चोरी में संलिप्त किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।