
आजमगढ़। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गैंगस्टर के आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अतरौलिया थाना की पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में वांछित अभियुक्त मो. आलिम पुत्र शहंशाह निवासी कोर्राघाटमपुर थाना अहरौला को मदियापार बाजार से गिरफ्तार किया। कंधरापुर थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में वांछित अभियुक्त केशव यादव उर्फ केशरी पुत्र राजाराम निवासी मोर्चा मुजफ्फरपुर को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया। गंभीरपुर थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विषहम तिराहे के पास से जितेन्द्र सरोज पुत्र दुलारे सरोज निवासी बहोरापुर को पकड़ा। उसके पास से दो जरीकीन में 40 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।