Headlines
Loading...
पश्चिम बंगाल चुनाव : आज पीएम मोदी की पहली रैली, मिदनापुर में ममता भी करेंगी 3 रैलियां

पश्चिम बंगाल चुनाव : आज पीएम मोदी की पहली रैली, मिदनापुर में ममता भी करेंगी 3 रैलियां

कोलकाता: बंगाल के सियासी घमासान में आज नजर पीएम मोदी के भाषण पर होगी, क्योंकि चुनाव तारीखों के एलान के बाद आज पहली बार उनकी रैली होगी. ममता के तीखे तेवर के बीच आज बंगाल की धरती पर पीएम मोदी की रैली होगी तो हर किसी की नजर इसी बात पर होगी कि पीएम ममता के आरोपों पर क्या जवाब देते हैं.

पीएम मोदी पुरुलिया में सुबह 11 बजे रैली करेंगे. ये रैली पहले 20 मार्च को होनी थी, लेकिन अब इसे दो दिन पहले आयोजित किया जा रहा है. पहले चरण के चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाए रखने के मकसद से पीएम के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. पहले चरण की 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे.

पीएम मोदी आज असम के करीमगंज में भी रैली करेंगे. लेकिन उससे पहले बंगाल की धरती पर ही सियासी हलचल दिखेगी. वहीं बंगाल के मेदिनिपुर में ममता बनर्जी एक के बाद एक तीन रैलियां करेंगी. ममता को चुनौती दे रहे शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करेंगे. नंदीग्राम के गोकुल नगर में शुभेंदु अधिकारी एक किसान के घर पर भोजन भी करेंगे.



• दोपहर 12 बजे Garbeta के Amlasuli Indranarayan High School ground में रैली ।

• दोपहर 1.30 बजे Keshinary के Keshiary सेंट्रल बस स्टैंड के पास ।

• दोपहर 3 बजे खड़गपुर के कालाइकुंडा सीमेंट डप ग्राउंड ।


•आज शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करेंगे. यहां लोगो से जनसंपर्क करेंगे और गोकुल नगर में किसान के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे.

•सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक सोनाचूड़ा में लोगों से बात जनसंपर्क करेगें ।

• सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक कालीचरणपुर में जनसंपर्क करेंगे ।

• दोपहर 12.30 बजे के बाद एक किसान परिवार के साथ उनके घर पर दोपहर का खाना खाएंगे
• दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक आमगेछिया में जनसंपर्क
• 5 से 6 कांटाबेरिया में स्ट्रीट कॉर्नर