UP news
वाराणसी : आज से शुरू हुईं बाबा काशी विश्वनाथ की रसोई , 500 से अधिक भक्त हररोज करेगें प्रसाद ग्रहण
वाराणसी । आज रंगभरी एकादशी के मौके पर बुधवार से काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित अन्नक्षेत्र का शुभारंभ हो गया। बाबा को भोग लगाने के साथ ही अन्न क्षेत्र का वैदिक परंपराओं के अनुरूप शुभारंभ किया गया। साधु संतों की ओर से बाबा दरबार में अन्न क्षेत्र दोबारा शुरू करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। पीएम मोदी के लोकार्पण करने के बाद कुछ ही दिनों तक बाबा दरबार में अन्नक्षेत्र का संचालन हो सका था।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र बाबा की रसोई का राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। नीलकंठ ने खुद भक्तों को भोजन परोसा।
बाबा की रसोई में नित्य 500 से अधिक भक्त अन्न प्रसाद ग्रहण कर पाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए सेवा का योग भी बनेगा। पहले चरण में सिर्फ एक समय यानी दोपहर का भोजन बनेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से शहर के लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इसमें न्यूनतम 11 हजार रुपये सहयोग के रूप में देने वाले परिवार के हाथ सबसे पहले प्रसाद का वितरण होगा। प्रसाद बनाने में सहयोग कर सकेंगे तो मंदिर की एक आरती में सपरिवार भाग लेने का मौका भी मिलेगा।