UP news
बलिया : एक ट्रैफिक कांस्टेबल और पीआरडी जवान ने एसपी को याद दिलाया टैफिक नियम , एसपी ने 501 रुपए दिया ईनाम
बलिया. जिले में मंगलवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कई सड़कों पर वन वे प्लान लागू कराया है। बीते लगभग एक सप्ताह से इस प्लान के तहत ही शहर में यातायात व्यवस्था चल रही है। इसी बीच मंगलवार को एसपी की गाड़ी वन वे की तरफ घूम गई।
यह देखते ही वहां तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने गाड़ी को रोका और दूसरी ओर से जाने का इशारा किया। पुलिस कप्तान की गाड़ी को रोककर दूसरी दिशा से जाने का इशारा देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को सांप सूंघ गया। पुलिस अधीक्षक ने भी गाड़ी का शीशा नीचे किया और जवान को अपने पास बुलाकर शाबासी दी।
पुलिस अधीक्षक मंगलवार को शहर में जारी वन वे ट्रैफिक प्लान का जायजा लेने के लिए निकले थे। एसपी कार्यालय से निकली गाड़ी चित्तू पांडेय चौराहा से स्टेशन की ओर घूमी। वहां से वैशाली रोड होते हुए एसपी की गाड़ी ओक्डेनगंज चौराहे पर पहुंची।
कांस्टेबल शांत खड़े रहा, तभी अचानक डॉ. विपिन ताडा मुस्कुराए और तत्काल अपनी जेब से 501 रुपये निकालकर उसकी ओर बढ़ा दिया। वह हिचकिचा रहा था तो उन्होंने कहा कि लो यह तुम्हारा इनाम है, तुमने अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निर्भयता से निभाई है। इसके बाद कप्तान की गाड़ी नियम के अनुसार दूसरे रास्ते की ओर मुड़ गई।