Headlines
Loading...
आगरा : फर्जी विद्युतकर्मी बन ने ग्रामीणों से की 58,200 रुपए की ठगी

आगरा : फर्जी विद्युतकर्मी बन ने ग्रामीणों से की 58,200 रुपए की ठगी

आगरा . फर्जी विद्युतकर्मी बनकर पहुंचे शातिरों द्वारा ग्रामीणों से करीब 58,200 रुपए ठगने का मामला सामने आया है. इस मामले केो लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने थाना सिकंदरा में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, दूसरी और आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. पीड़ितों का नाम मान सिंह और ज्ञान सिंह बताया जा रहा है, जो कि मैनपुरी के करहल स्थित गांव असपुरा के रहने वाले हैं.

दोनों ग्रामीणों के मुताबिक दो युवक आठ मार्च को उनके गांव पहुंचे और उन्होंने खुद को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का कर्मचारी बताया, साथ ही दोनों के बिजली के कनेक्शन भी काट दिये. आरोपियों ने कहा कि अगर वह कनेक्शन चालू करवाना चाहते हैं तो 10 हजार रुपए की रसीद कटेगी. ऐसे में मान सिंह ने तो उसी समय 10 हजार रुपए देकर कनेक्शन चालू करवा लिया, लेकिन जब रसीद की मांग की तो आरोपियों ने उन्हें आगरा के सिकंदरा में स्थित कार्यालय पर आने को कहा.