
UP news
वाराणसी : लापरवाही में 6421 छात्रों के स्कालरशिप फार्म रिजेक्ट, अधिकारी ने कहा यह बात
वाराणसी । कोविड संक्रमण काल में स्कॉलरशिप को लेकर उम्मीद लगए बैठे 6421 छात्रों के लिए निराशाजनक खबर है। कालेज की लापरवाही समेत अन्य कारणों से फार्म रिजेक्ट हो गए हैं। छात्र इससे परेशान हैं। सुबह से ही विकास भवन में इस दफ्तर से उस दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। समाज कल्याण विभाग के जिम्मेदार लोगों का कहना कि अब इस मामले में कुछ नहीं हो सकता है। छात्रों को फार्म ठीक करने का मौका दिया गया था। तय अवधि में इन लोगो ने ऑनलाइन त्रुटियों को ठीक नहीं किया।
कोरोना काल में अधिकतर कालेजो में परीक्षा समय से नहीं हुई। परीक्षा हुई तो परिणाम नहीं घोषित हुए। हालांकि, इसके लिए भी मौका शासन से दिया किंतु कालेजों ने छात्रों के फार्म के साथ मार्कशीट अपलोड नहीं किया। नियमतः यह कार्य कालेजो को ही करने का आदेश दिया गया था। आइटीआइ के अधिकतर छात्रों का फार्म इसी कारण से कैंसिल की बात कही जा रही है। हालांकि, अन्य कारणों से भी फार्म निरस्त हुए है। इसमें मुख्य तौर पर छात्रों की और से फार्म भरने में गड़बड़ी। खाता नम्बर ठीक न दर्ज करना, रोल नम्बर आदि ठीक से न लिखना आदि रहा। इसके अलावा कालेजो ने सबसे बड़ी लापरवाही छात्रों की उपस्थिति को लेकर भी की है। नियमतः 75 फीसद उपस्थिति दर्ज करनी थी। स्कूलों ने बहुतायत की उपस्थिति 60 से 65 फीसद दिखाई है। समाज कल्याण विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि रिपोर्ट अप्रैल में आने के बाद सब साफ हो जाएगा, कहां से गड़बड़ी हुई। क्योंकि पोर्टल इस वक्त बन्द कर दिया गया है।
छात्रों के शिकायती पत्र अधिकारियों की ओर लिए जा रहे हैं। जिला विकास अधिकारी राजेश यादव ने स्वयं छात्रों की शिकायतें सुनी। साथ ही शासन तक छात्रों की बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।