
UP news
वाराणसी : 73 ओवरलोड ट्रकों को परिवहन विभाग ने पकड़ा , कई चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार
वाराणसी । ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टेंगरा मोड़ पर बड़ी कार्रवाई हुई। अचानक कार्रवाई होने से ट्रक मालिकों और चालकों में अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे ट्रक चालक अपने ट्रक छोड़कर दूर चले गए। बालू मंडी और सड़क के किनारे खड़ी 73 ओवरलोड ट्रकों को परिवहन विभाग ने सीज कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया। वहीं, टेंगरा मोड़ पर अवैध तरीके से बालू मंडी चलाने वालों को पुलिस सूची बना रही है जिससे उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सके।
बनारस में ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर रोक नहीं लगने पर गुरुवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए अचानक बैठक बुलाई। बैठक में परिवहन अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई नहीं होने का कारण पूछा। सड़क पर परिवहन माफिया द्वारा गुंडई करने और ओवरलोड ट्रकों के रोकने पर मारपीट करने पर आमादा होने की जानकारी होने पर मंडलायुक्त ने एसडीएम सदर प्रमोद कुमार पांडेय, आरटीओ (प्रवर्तन) यूबी सिंह और एसपी यातायात के नेतृत्व में टीम गठित कर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही खनन अधिकारी को मौजूद रहने को कहा।
शुक्रवार की सुबह एसडीएम सदर के नेतृत्व में टीम टेंगरा मोड़ पहुंची तो ओवरलोड ट्रकों के संचालन करने वाले अवाक रह गए। वह जब तक कुछ समझ पाते मौके पर 18 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया गया। सड़क के किनारे खड़े ओवरलोड ट्रकों को भी मौके पर सीज करने के साथ वहां एक सिपाही की तैनाती कर दी गई। आरटीओ यूबी सिंह ने बताया कि मौके पर 73 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया था। टीम में सीओ प्रवीण कुमार, गाजीपुर के एआरटीओ राम सिंह यादव, चंदौली के एआरटीओ विजय प्रताप, विनय कुमार, बनारस के यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश सिंह, केकी मिश्रा, रामनगर इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय आदि मौजदू थीं।